Thursday, April 25, 2013

सुदीप्तो सेन चार दिन के ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस के हवाले

श्रीनगर/कोलकाता।। कश्मीर में एक स्थानीय अदालत ने शारदा चिटफंड घोटाले के आरोपी सुदीप्त सेन और कंपनी के दो अन्य अधिकारियों को कोलकाता पुलिस को चार दिन के ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की अनुमति दी। सुदीप्तो को फ्लाइट से दिल्ली लाया जाएगा और वहां से ट्रेन से कोलकाता ले जाया जाएगा। इस बीच, इस मामले में सुदीप्तो सेन की एक चिट्ठी सामने आने से तृणमूल कांग्रेस दबाव में आ गई है। फरार होने के पहले शारदा ग्रुप के सीएमडी सुदीप्तो सेन ने एक खत सीबीआई को लिखा था, जिसमें उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के दो राज्यसभा सांसदों और असम सरकार के एक मंत्री समेत 22 लोगों पर उनसे फायदा उठाने का आरोप लगाया है।

शारदा ग्रुप के सीएमडी सेन को कंपनी के डायरेक्टर देबजानी मुखर्जी और एक अन्य अधिकारी अरविंद सिंह चौहान के साथ गंदरबल के चीफ जूडिशल मैजिस्ट्रेट परवेज हुसैन काचरू की अदालत में पेश किया गया, जिन्होंने कोलकाता पुलिस को ट्रांजिट रिमांड की मंजूरी दे दी। तीनों को मंगलवार को जिले के सोनमर्ग इलाके से हिरासत में लिया गया था और अब उन्हें दिल्ली के रास्ते कोलकाता ले जाया जाएगा। पश्चिम बंगाल की नंबर प्लेट वाली एक स्कॉर्पियो भी जब्त की गई। सुदीप्तो ने कोर्ट से कहा है कि वह कोलकाता पुलिस के साथ पूरा सहयोग करेगा। सुदीप्तो पर लाखों लोगों की जमा पूंजी हड़पने का आरोप है।

इस बीच, अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से खबर आई है कि सुदीप्तो सेन सीबीआई को एक 18 पेज का खत लिखा है। सूत्रों का कहना है कि इसमें कई नेताओं और अधिकारियों के नाम हैं, जिन्होंने कंपनी का बेजा इस्तेमाल किया। सेन ने यह पत्र सीबीआई के कोलकता ऑफिस को लिखा था। इससे चिटफंड कंपनी और नेताओं-अधिकारियों के बीच सांठगांठ का खुलासा हो सकता है।

खत में सेन ने तृणमूल के सांसदों समेत 22 लोगों पर उनसे ब्लैकमेलिंग करने और फायदा लेने की शिकायत की गई है। उन्होंने बताया है कि कैसे उन पर सिंगुर के पास एक बीमार बाइक कंपनी को खरीदने का दबाव बनाया गया था।
साभार
सुदीप्तो सेन, एजेंसियां | Apr 24, 2013, 02.44PM IST
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/19709168.cms

No comments:

Post a Comment