नई दिल्ली।। आयकर विभाग ने मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी नोकिया को 2,000 करोड़ रुपए का टैक्स नोटिस भेजा है। यह नोटिस भारत में कंपनी के कारोबार से जुड़े लेनदेन से संबंधित है।
हालांकि, दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में अंतरिम रोक लगा दी है। नोकिया ने आयकर विभाग के आदेश को अदालत में चुनौती दी है। आयकर विभाग के सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि विभाग ने गत 21 मार्च को नोकिया को नोटिस भेजकर 2,000 करोड़ रुपए जमा कराने को कहा था।
नोकिया ने टैक्स नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए कहा है कि उसके बिजनेस ऑपरेशंस में कानूनों का पूरी तरह पालन किया जाता है। नोकिया के प्रवक्ता ने बयान में कहा, 'कंपनी भारतीय आयकर विभाग से नोटिस मिलने की पुष्टि करती है। कंपनी का मानना है कि उसने स्थानीय कानूनों का पूरी तरह पालन किया है। उसने भारत और फिनलैंड के बीच बायलैटरल निगोसिएटेड टैक्स टी्रटी के हिसाब से काम किया है। कंपनी इस मामले में मजबूती से अपना पक्ष रखेगी।''
कंपनी ने अपने बयान में कहा है, 'इस मामले में नोकिया ने पिछले सप्ताह दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। अदालत ने 22 मार्च को आयकर विभाग को नोटिस जारी करते हुए जवाबी हलफनामा दाखिल करने को कहा। उसने टैक्स की मांग पर अंतरिम स्टे दे दिया। अगले आदेश तक नोकिया से टैक्स नहीं वसूला जा सकता।'
विभाग के सूत्रों ने कहा, 'आयकर विभाग जल्द ही दिल्ली हाई कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करेगा। विभाग इस तरह के टाइम बाउंड नोटिस जारी करने के लिए अधिकृत है।' आयकर विभाग ने जांच के बाद यह नोटिस जारी किया था। विभाग ने इस साल जनवरी में चेन्नै में मौजूद कंपनियों के ठिकानों में सर्वे ऑपरेशन करने के बाद यह कदम उठाया। सूत्रों ने बताया कि विभाग ने कंपनी के बही-खातों की जांच 2006 से ही की है।
साभार:
इकनॉमिक टाइम्स | Mar 29, 2013, 09.00AM IST
http://navbharattimes.indiatimes.com/business/tax/tax-news/it-notice-of-2000-cr-to-nokia/businessarticleshow/19262210.cms
No comments:
Post a Comment