Monday, April 8, 2013

सर्विस टैक्स चोरी के लिए 12 बीमा कंपनियों को समन

नई दिल्ली: सरकार ने करीब 12 बीमा कंपनियों को 300 करोड़ रुपए से 'यादा की सर्विस टैक्स चोरी के मामले में समन भेजा है। इन कंपनियों से बीमा पॉलिसियों की बिक्री और एजेंटों को चुकाए कमीशन से जुड़े दस्तावेज मांगे गए हैं।

सरकार की ओर से यह कार्रवाई ऐसे समय की गई है, जब उसने बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा बढ़ाने की घोषणा की है।

केंद्रीय उत्पाद खुफिया महानिदेशालय (डीजीसीईआई) ने बीमा कंपनियों को समन जारी किया है। इनमें बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, मेटलाइफ इंश्योरेंस और रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस शामिल हैं।  डीजीसीईआई, वित्त मंत्रालय के तहत काम करने वाली खुफिया इकाई है।

इस संबंध में सिर्फ रिलायंस लाइफ की प्रतिक्रिया सामने आई है। इसके प्रवक्ता ने समन मिलने की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि कुछ सूचनाएं मागी गई हैं। कानून का पालन करते हुए कंपनी इसमें पूरी मदद करेगी।
साभार:
Matrix News | Oct 08, 2012, 03:08AM IST
http://www.bhaskar.com/article/HAR-OTH-203029-3894396.html

No comments:

Post a Comment