कोलकाता।। शारदा ग्रुप द्वारा संचालित चिट फंड कंपनी में निवेश कर धन गंवाने वाले निवेशकों को राहत देने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार 500 करोड़ रुपए के राहत कोष का गठन करेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को इस आशय की घोषणा की। बनर्जी ने इस कोष के लिए धन मुहैया कराने के लिए सिगरेट पर 10 प्रतिशत कर लगाने की भी घोषणा की।
राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग में संवाददाताओं से बनर्जी ने कहा, "हम अपना धन गंवाने वाले छोटे एवं मझोले निवेशकों के लिए 500 करोड़ रुपए के राहत कोष का गठन करेंगे। इससे परेशान आम लोगों को मदद मिलेगी।"
उन्होंने कहा, "इस कोष के लिए धन जुटाने के वास्ते हम सिगरेट पर 10 प्रतिशत कर लगाएंगे। इससे हमें 150 करोड़ रुपए की आय होगी। शेष राशि जुटाने के लिए हम अन्य संसाधनों का सहारा लेंगे।"
बनर्जी ने कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश श्यामलाल सेन की अध्यक्षता वाले आयोग की सिफारिश पर निवेशकों को कोष से भुगतान किया जाएगा।
साभार
आईएएनएस | Apr 24, 2013, 10.03PM IST
http://navbharattimes.indiatimes.com/other-cities/kolakata/500-crore-for-cheated-investors/articleshow/19714843.cms
राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग में संवाददाताओं से बनर्जी ने कहा, "हम अपना धन गंवाने वाले छोटे एवं मझोले निवेशकों के लिए 500 करोड़ रुपए के राहत कोष का गठन करेंगे। इससे परेशान आम लोगों को मदद मिलेगी।"
उन्होंने कहा, "इस कोष के लिए धन जुटाने के वास्ते हम सिगरेट पर 10 प्रतिशत कर लगाएंगे। इससे हमें 150 करोड़ रुपए की आय होगी। शेष राशि जुटाने के लिए हम अन्य संसाधनों का सहारा लेंगे।"
बनर्जी ने कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश श्यामलाल सेन की अध्यक्षता वाले आयोग की सिफारिश पर निवेशकों को कोष से भुगतान किया जाएगा।
साभार
आईएएनएस | Apr 24, 2013, 10.03PM IST
http://navbharattimes.indiatimes.com/other-cities/kolakata/500-crore-for-cheated-investors/articleshow/19714843.cms
No comments:
Post a Comment