Monday, April 8, 2013

आदित्या बिड़ला ग्रुप की कंपनियों को 3900 करोड़ का टैक्स नोटिस

आदित्य बिड़ला ग्रुप को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से तगड़ा झटका लगा है। 2009 में आइडिया सेलुलर और आदित्या बिड़ला टेलिकॉम लिमिटेड के डिमर्जर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने करीब 4000 करोड़ रुपए का नोटिस दिया है। यह जानकारी इस मामले को करीब से जानने वाले 3 सूत्रों ने हमारे सहयोगी चैनल ईटी नाउ को दी।

आइडिया सेलुलर से 1500 करोड़ रुपए के टैक्स की मांग की गई है, जबकि आदित्या बिड़ला टेलिकॉम लिमिटेड (एबीटीएल) से 2400 करोड़ रुपए टैक्स जमा कराने को कहा गया है।

सूत्र ने बताया, 'एबीटीएल से आइडिया को लाइसेंस, ऐसेट ऐंड लायबिलिटीज़ ट्रांसफर होने को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने स्लम्प सेल माना है, जिससे कैपिटल गेन होता है।'

संपर्क करने पर आइडिया ने इसकी पुष्टि की और कहा, 'आइडिया और सबसिडियरी को 31 मार्च की तारीख वाले टैक्स असेसमेंट ऑर्डर मिले हैं। इससे पहले के उदाहरणों और कानून के मुताबिक टैक्स की यह मांग ठीक नहीं है। कंपनी का मानना है कि टैक्स कानूनों की गलत व्याख्या से असंगत मांग की गई है। आइडिया ने टैक्स के मामले में हमेशा ऊंचे मानकों का पालन किया है। कंपनी पर टैक्स की कोई देनदारी नहीं बनती है।'
साभार:
इकनॉमिक टाइम्स | Apr 5, 2013, 03.46PM IST
अश्विन मोहन।।
http://navbharattimes.indiatimes.com/business/tax/tax-news/i-t-department-slaps-rs-3900-crore-tax-order-on-a-v-birla-group-companies/businessarticleshow/19398603.cms

No comments:

Post a Comment