Sunday, February 17, 2013

हेलिकॉप्टर घोटाला: भारत से दस्तावेज साझा नहीं करेगा इटली


नई दिल्ली।। हेलिकॉप्टर सौदे में इटली के कोर्ट के फैसले से भारत को तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने भारत के साथ केस से जुड़े किसी भी तरह के दस्तावेज को साझा करने से इनकार किया है।

इटली में जज ने भारत के साथ डॉक्युमेंट्स शेयर करने से इनकार करते हुए कहा कि केस के शुरुआती दौर में किसी भी तरह के दस्तावेज आरोपियों या उसके वकीलों को ही मुहैया कराए जाएंगे। हालांकि जज ने कहा कि भारत को दस्तावेज दिए जाने पर बाद में विचार किया जाएगा।

इटली की अदालत इस बात की जांच कर रही है कि इतालवी कंपनी अगस्ता-वेस्टलैंड (यूके) ने भारत के साथ 3600 करोड़ रुपये के हेलिकॉप्टर सौदे को अपने पक्ष में करने के लिए घूस ली या नहीं। सोमवार को इटली की एजेंसियों ने फिनमेकनिका की सबसिडियरी कंपनी अगस्ता-वेस्टलैंड के सीईओ जूसिपी ओरसी को इस डील के लिए भारत में दलाली देने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

इस मामले में जांच के लिए CBI और रक्षा मंत्रालय की जॉइंट टीम शनिवार को इटली जाएगी। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक मामले की विस्तृत जानकारी के लिए टीम इटली के प्रॉसिक्यूटर्स से मुलाकात करेगी। इस टीम में सीबीआई के डीआईजी लेवल के दो मेंबर और एक कानून अधिकारी के अलावा रक्षा मंत्रालय के अफसर शामिल होंगे।

सीबीआई ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने सीबीआई को पत्र भेजकर मामले की जांच करने को कहा। पत्र के साथ भारत और इटली के प्रेस की कुछ क्लिपिंग लगी हुई थी। एजेंसी ने कहा कि यह मामला दर्ज करने का आधार नहीं बनता। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने रोम स्थित भारतीय दूतावास से भी सहयोग मांगा और वह भी एजेंसी को कोर्ट के प्रामाणिक दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका।

सूत्रों ने कहा कि इसके बाद सीबीआई ने इंटरपोल से मदद मांगी जिसने एजेंसी द्वारा मामला दर्ज नहीं करने की स्थिति में किसी भी करह के सहयोग में असमर्थता जताई। रक्षा मंत्रालय ने जॉइंट सेक्रेटरी और इंडियन एयर फोर्स के एयर कोमोडोर के नेतृत्व में शुक्रवार को एक टीम भेजी जिसने सीबीआई को अगस्ता-वेस्टलैंड के साथ हेलिकॉप्टर सौदे को अंतिम रूप देने के समय टेंडर की प्रक्रिया और विभिन्न चरणों के बारे में जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि रिश्वत के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर टीम सीबीआई अधिकारियों को कोई जवाब नहीं दे सकी।

हेलिकॉप्टर सौदे में रिश्वत के आरोपों के बाद भारत ने अगस्ता-वेस्टलैंड के 12 हेलिकॉप्टरों की डील को रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी है।
साभार
भाषा | Feb 16, 2013, 05.47PM IST
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/national-india/vvip-chopper-deal-italian-court-refuses-to-share-case-documents-with-india/articleshow/18530052.cms

No comments:

Post a Comment