नई दिल्ली।। हेलिकॉप्टर डील में कथित बिचौलिया गुइदो हाश्क ने घोटाले से जुड़े सभी दस्तावेज अपने कंप्यूटर से मिटा दिए थे लेकिन इतालवी जांचकर्ताओं ने उसके हार्ड डिस्क से उन दस्तावेजों को हासिल कर लिया है। इसके साथ ही उसकी मां के घर में छिपाए गए कई अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
रिपोर्टों के अनुसार इतालवी जांचकर्ताओं ने उसके कंप्यूटर ड्राइव में मिले दस्तावेजों को भानुमती का पिटारा करार दिया है। इसमें उसने इटली और लुगानो में भारतीय मध्यस्थों से भेंट, अपने कार्यक्रम और फिनमेकनिका सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय लेनदेन आदि का ब्यौरा दर्ज किया है।
इतालवी दैनिक रिपब्लिका की रिपोर्टों में कहा गया है कि अभियोजक इन दस्तावेजों का इस्तेमाल इटली की एक अदालत में अपना मुकदमा तैयार करने के लिए कर रहे हैं। इस मामले में अभियोजन पक्ष कई आरोपियों की जवाबदेही तय करने पर जोर दे रहा है। इन आरोपियों में फिनमेकनिका के पूर्व प्रमुख ग्यूसेप ओर्सी शामिल हैं। उन सब पर आरोप है कि 3,600 करोड़ रुपये की डील हासिल करने के लिए 360 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी।
इटली के जांच अधिकारियों की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दैनिक अखबार ने कहा है कि इतालवी बिचौलिये ने सोचा था कि उसने सब कुछ मिटा दिया है और अपने कंप्यूटर की पूरी तरह से सफाई कर दी है।
साभार
भाषा | Feb 17, 2013, 06.42PM IST
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/national-india/guido-haschkes-had-deleted-all-documents-related-to-helicopter-scam-report/articleshow/18544708.cms
रिपोर्टों के अनुसार इतालवी जांचकर्ताओं ने उसके कंप्यूटर ड्राइव में मिले दस्तावेजों को भानुमती का पिटारा करार दिया है। इसमें उसने इटली और लुगानो में भारतीय मध्यस्थों से भेंट, अपने कार्यक्रम और फिनमेकनिका सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय लेनदेन आदि का ब्यौरा दर्ज किया है।
इतालवी दैनिक रिपब्लिका की रिपोर्टों में कहा गया है कि अभियोजक इन दस्तावेजों का इस्तेमाल इटली की एक अदालत में अपना मुकदमा तैयार करने के लिए कर रहे हैं। इस मामले में अभियोजन पक्ष कई आरोपियों की जवाबदेही तय करने पर जोर दे रहा है। इन आरोपियों में फिनमेकनिका के पूर्व प्रमुख ग्यूसेप ओर्सी शामिल हैं। उन सब पर आरोप है कि 3,600 करोड़ रुपये की डील हासिल करने के लिए 360 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी।
इटली के जांच अधिकारियों की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दैनिक अखबार ने कहा है कि इतालवी बिचौलिये ने सोचा था कि उसने सब कुछ मिटा दिया है और अपने कंप्यूटर की पूरी तरह से सफाई कर दी है।
साभार
भाषा | Feb 17, 2013, 06.42PM IST
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/national-india/guido-haschkes-had-deleted-all-documents-related-to-helicopter-scam-report/articleshow/18544708.cms
No comments:
Post a Comment