Tuesday, December 25, 2012

बेस्ट आवास घोटाला - बेस्ट यूनियन नेता के घोटाले पर शिकायतों का अंबार

- हाउजिंग घोटाला मामला, सेक्रेटरी 18 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में
- घोटाले में पैसे गवां चुके लोगों ने पुलिस को दिया बयान

मुंबई ॥ दो करोड़ रुपये के हाउजिंग घोटाले में फंसे बेस्ट वर्कर्स इलेक्ट्रिक यूनियन के जनरल सेक्रेटरी विट्ठलराव गायकवाड़ के खिलाफ कई लोग सामने आए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में तकरीबन 20 से अधिक लोग गायकवाड़ के खिलाफ धोखाधड़ी पर अपना बयान दर्ज कराया। इन लोगों ने घर के लिए दिए गए पैसों की रीसिप्टि पुलिस स्टेशन में जमा कराई। ज्यादातर लोग मीडिया में गायकवाड़ की गिरफ्तारी की खबर पढ़कर सामने आए। इससे पहले इलेक्ट्रिक यूनियन के पूर्व सदस्य संजय घाड़ीगावकर ने गायकवाड़ के खिलाफ घर देने का लालच देकर पैसे जमा करने के खिलाफ शिकायत की थी।

भोईवाड़ा पुलिस ने 15 दिसंबर को गायकवाड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां 18 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि गायकवाड़ ने पांच साल पहले कर्मचारियों के लिए हाउजिंग योजना शुरू की थी। इस बाबत लगभग 500 लोगों से 25-25 हजार रुपये लिया। हालांकि, इतना समय बीत जाने के बाद अब तक कर्मचारियों को घर नहीं मिला न ही उनके पैसे वापस किए गए। पुलिस गायकवाड़ की संपत्ति की भी जांच कर रही है और बैंक अकाउंट भी सील करने पर विचार कर रही है। कुछ महीने पहले ही गायकवाड़ की यूनियन से ही बेस्ट प्रशासन ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के बाबत वेतन करार किया था।
साभार
रिपोर्टर, Dec 18, 2012, 08.30AM IST
http://navbharattimes.indiatimes.com/best-union-leader-inundated-with-complaints-on-scams/articleshow/17655877.cms

No comments:

Post a Comment