Tuesday, June 18, 2013

भूखंड घोटालों का नोएडा-6


965 करोड़ का घोटाला

जून 2012 में नोएडा विकास प्राधिकरण के चीफ इंजीनियर यादव सिंह का किया घोटाला बड़ा रूप लेने लगा। घोटाले में यादव सिंह के बाद नोएडा प्राधिकरण के सीओ कैप्टन एसके द्विवेदी और चेयरमैन मोहिंदर सिंह का नाम भी जुड़ा। घोटाले का खुलासा होने के बाद यादव सिंह ने आचार संहिता लगने से ठीक पहले आठ दिनों में ही 965 करोड़ का घोटाला कर डाला था।

नोएडा प्राधिकरण का सालाना बजट लगभग 2,000 करोड़ का है लेकिन तत्कालिक बसपा सरकार के चहेते अधिकारी यादव सिंह ने आला अफसरान से मिल कर लगभग 1,000 करोड़ रुपए की जमीन में हेराफेरी की। घोटाले में तिरुपति कंस्ट्रक्शंस और जीएसपी कंस्ट्रक्शंस के नाम हैं। दोनों कंपनियों को नोएडा अथारिटी ने काली सूची में डाल दिया है।

यादव पर आरोप है कि कुछ ठेकेदारों से मिल कर 200 करोड़ का घोटाला किया है। ये बात भी सामने आई कि यादव ने बिना काम के ही ठेकेदारों को भुगतान किया था। ये भुगतान भी 964 बांड द्वारा 200 करोड़ का था।

No comments:

Post a Comment