Monday, May 13, 2013

मुंबई महानगरपालिका में शक्कर की खरीदी में धांधली!


एक आम आदमी बाजार से शक्कर खरीदता है तो उसे प्रति किलो 36 रुपये देने पड़ते हैं, लेकिन देश की सबसे बड़ी महानगरपालिका थोक में खरीदने के बावजूद एक किलो शक्कर 40 रुपये में खरीद रही है। बीएमसी की स्थायी समिति ने हाल ही में 900 क्विंटल शक्कर 40 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदने के प्रस्ताव को अपनी सहमति दे दी। आम तौर पर जब आप कोई सामान थोक में लेते हैं, तो निश्चित दर से काफी कम में मिल जाता है।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) अपने अस्पतालों और प्रसूतिगृहों की रसोई के लिए हर साल अनाज खरीदती है। इसी के तहत बीएमसी 900 क्विंटल शक्कर खरीदने वाली है। 

बीएमसी ने शक्कर के साथ गेहूं और चावल खरीदने के लिए भी निविदा मंगवाई थी। इसमें से शक्कर आपूर्ति के लिए सिर्फ दो कंपनियां सामने आईं। 

किफायत करने के बजाय प्रशासन ने 40 रुपये में कंपनी को ठेका देना मंजूर कर लिया। वहीं, बीएमसी 900 क्विंटल शक्कर के अलावा 1400 क्विंटल गेहूं और 2400 क्विंटल चावल खरीदने वाली है। इस पूरी खरीदी पर 1 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च होंगे। 

उधर, प्रशासन इस मामले में सफाई दे रहा है कि संबंधित कंपनी ने तो एक किलो शक्कर 41 रुपये में देने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन 40 रुपये में खरीद कर बीएमसी ने 90,000 रुपये बचा लिए हैं।
साभार:

नवभारत टाइम्स | May 13, 2013, 08.30AM IST

लक्ष्मण सिंह॥ मुंबई

http://navbharattimes.indiatimes.com/other-news-mumbai/Bungling-in-purchase-of-sugar/articleshow/20018812.cms

No comments:

Post a Comment