Tuesday, December 10, 2013

आदर्श सोसायटी घोटाले में PAC की रिपोर्ट - महाराष्ट्र सरकार और रक्षा मंत्रालय की निंदा

आदर्श हाउजिंग सोसायटी घोटाले के लिए एक संसदीय समिति ने महाराष्ट्र सरकार और रक्षा मंत्रालय की कड़ी आलोचना की है। उसने सोमवार को कहा कि इस मामले में गवर्नेंस के हर लेवल पर गंभीर विफलता सामने आई है और कुछ अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग किया है।

आदर्श घोटाले पर लोकसभा में पेश लोक लेखा समिति (पीएसी) की रिपोर्ट में कहा गया है कि महत्वपूर्ण पदों पर बैठे अफसरों के एक वर्ग ने नियम-कायदों का पालन नहीं किया। उन्होंने सैनिकों, युद्ध में शहीदों की विधवाओं और उनके बच्चों के कल्याण की अनदेखी की।

पद का दुरुपयोग
  • सोसायटी को जमीन के आबंटन में
  • सेना से एनओसी हासिल करने में
  • महाराष्ट्र सरकार की ओर से कई तरह की छूट पाने में
  • पास की जमीन का विकास करने के अधिकार के ट्रांसफर के लिए बेस्ट से एनओसी लेने में
  • निजी फायदे के लिए तटीय नियमन क्षेत्र में आवासीय क्षेत्र के विकास के लिए मंजूरी लेने में

समिति के आरोप
  • जब रक्षा मंत्रालय से इस बारे में पूछा गया, तब संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया
  • कोलाबा क्षेत्र में 31 मंजिल की इमारत तैयार करते हुए सुरक्षा के मुद्दे को भी नजरअंदाज किया गया
साभार
• एजेंसियां, नई दिल्ली

http://epaper.navbharattimes.com/details/9960-40903-2.html

No comments:

Post a Comment