Sunday, October 6, 2013

ग्वालियर में एक और अखबार पर संकट

चिटफंड कंपनियों पर शुरू हुई कार्रवाई ग्वालियर में अखबारों के लिए काल बन गई है। क्योंकि जिन चिटफंड कारोबारियों ने खुद को शासन-प्रशासन से बचाने के लिए अखबार व चैनल शुरू किए थे अब प्रशासन उन्हीं पर तालाबंदी कर रहा है।

पुलिस ने चिटफंड कंपनी बीपीएन और सनशाइन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और कलेक्टर आकाश त्रिपाठी के पास इन कंपनियों के निवेशकों ने शिकायतें प्रस्तुत की हैं।

खबर है कि इस सप्ताह में कलेक्टर द्वारा उक्त कंपनी के दूसरे व्यवसाय मसाले एवं बीपीएन टाइम्स अखबार के प्लांट व दफ्तरों पर तालाबंदी की कार्रवाई के आदेश दे सकते हैं। 

हालांकि, बीपीएन गु्रप के संचालकों बघेल बंधुओं ने कलेक्टर से सैटलमेंट के लिए अपने अखबार के संपादक व पत्रकारों को फील्डिंग में लगा दिया है कि हर हाल में कलेक्टर को मैनेज करो। यदि ये टीम मैनेजमेंट में फेल हो जाती है तो परिवार टुडे और केएमजे न्यूज चैनल की तरह बीपीएन टाइम्स पर तालाबंदी हो जाएगी।
साभार
http://www.sabkikhabar.com/archive/index.php?news=31

No comments:

Post a Comment