कांकेर जिले में संचालित सभी कंपनियों के पास अपना मिडिय़ा है।।।
कांकेर जिले में संचालित सभीकंपनियों के पास अपनी
मिडीया है और ये अपने काले-पीले कारनामों को
छुपाने के लिए मिडीया का सहारा लेते है.. और फर्जी तरीके से करोबार करते है..?
वर्तमान
में कांकेर जिले में संचालित कं पनियों
के पास मिडीया कुछ इस प्रकार है।
सांई
प्रसाद फुडस लिमेटेट कंपनी के पास:- हमवतन
और न्यूज एक्सप्रेस..
अनमोल फुडस प्राईमेटेट कंपनी के पास:-
अनमोल समाचार..
एच
बी एन प्राईवेट लिमेटेट कंपनी के पास:- सीएनईबी न्यूज चैनल..
सन
प्लान्ट एग्रो लिमेटेट कंपनी के पास:- सन् टिवी न्यूज चैनल..
लोकल एजेंटों के माध्यम से फर्जी नॉन बैकिंग का
करोबार करते है।
और
पुलिस कभी जाग जाऐ तो भोले-भाले ग्रामीण एजेंट इनके थपेटे में आ जाते है और कंपनी के संचालक
मिडीया का सहारा लेक र बच निक लते है।
अभी
हाल में ये सभी कंपनियां कंकेर जिलें में संचालित है और बीना आरबीआई के प्रमाण पत्र के नॉन बैकिंग
कांकेर रोबार क र रही है। और रोजना
लाखों क रोड़ो रू पये का लेन-देन क र रही है।
कंाकेर
जिलें में चिटफंड कंपनियों द्वारा लगातार लुट- खसौट जारी है। कांकेर जिले में
चिटफंड कंपनियों के लिए सुरक्षीत चारागाह बन गया है । ऐसी ही अनेक कंपनी
बैकिंग का कारोबार कर रही है,
इन
केंपनियो के झांसे में आकर अपनी जमा पुंजी आम लोग लूटा रहे है। न के वलं भोले-भाले
ग्रामीण बल्कि किसान तथा शहर के क ई व्यवसायी और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल है।
साभार
शुक्रवार, 8 जून 2012
प्रस्तुतकर्ता
tameshwar
sinha पर 3:28 am
http://bastarprahri.blogspot.in/2012/06/blog-post_7300.html
No comments:
Post a Comment