वसई।। ठाणे के सहायक बिक्रीकर आयुक्त अतुल विश्वनाथ खांडोलकर ने एवरशाइन सिटी, वसई में रहने वाले हरीश अनंत थोराट के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार को 2 करोड़ से अधिक का राजस्व घाटा पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कराया है।
सूत्र के अनुसार हरीश जमीन की खरीद-बिक्री का कारोबार करता है और रिद्धि इंटरप्राइजेज का प्रोप्राइटर है। इसने झूठे कागजात, बनावटी सील-मोहर व फर्जी विवरण पत्र बना कर सरकार को 2,05,90,565 रुपये का नुकसान पहुंचाया है। सहायक बिक्रीकर आयुक्त ने नालासोपारा पुलिस में हरीश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और आर्थिक व्यवहार में हेराफेरी की जांच के लिए यह मामला भाईंदर आर्थिक गुनाह शाखा को सौंपा गया है।
साभार
नवभारत टाइम्स | Aug 6, 2012, 06.30AM IST
http://navbharattimes.indiatimes.com/Fictitious-business-delivered-by-the-government-deficit-of-2-million/articleshow/15366439.cms
सूत्र के अनुसार हरीश जमीन की खरीद-बिक्री का कारोबार करता है और रिद्धि इंटरप्राइजेज का प्रोप्राइटर है। इसने झूठे कागजात, बनावटी सील-मोहर व फर्जी विवरण पत्र बना कर सरकार को 2,05,90,565 रुपये का नुकसान पहुंचाया है। सहायक बिक्रीकर आयुक्त ने नालासोपारा पुलिस में हरीश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और आर्थिक व्यवहार में हेराफेरी की जांच के लिए यह मामला भाईंदर आर्थिक गुनाह शाखा को सौंपा गया है।
साभार
नवभारत टाइम्स | Aug 6, 2012, 06.30AM IST
http://navbharattimes.indiatimes.com/Fictitious-business-delivered-by-the-government-deficit-of-2-million/articleshow/15366439.cms
No comments:
Post a Comment