सांई प्रसाद प्रापर्टीज के बारे में रिर्जव बैंक से भी जानकारी मांगी गई
सांई प्रसाद प्रापर्टीज लिमिटेड के बारे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिका से जानकारी मांगी गई है । इस संस्था के खिलाफ राजेंद्र नगर थाने में पिछले दिनों शिकायत की गई थी । जिसमें बताया गया कि संस्था के द्वारा प्रदेश के सैकडों लोगो से कम समय में धन दुगुना करने का झासा देकर तथा बीमा पॉलिशी के नाम पर ठगी की जारही है । प्रदेश के सैकडों लोगों से अब तक करोडों रूपये की वसूली की जा चुकी है । पुलिस मामले की पडताल कर रही है । संस्था के खिलाफ फिलहाल जुर्म दर्ज नहीं किया गया है ।
राजेन्द्र नगर थाने में पिछले दिनों शंकर नगर निवासी सतीश सिंह ने लिखित शिकायत की थी जिसमें बताया गया था कि मिलेनियम प्लाजा प्रथम तल स्थित सांई प्रसाद प्रापर्टीज लिमिटेड द्वारा शहर में अवैध रूप से सैकडों एकड् जमीन प्लाटिंग कर प्रदेश की भोली’भाली जनता से कम समय में धन दुगुना करने और बीमा पॉलिशी के नाम पर करोडों रूपए डिपाजिट कराए जा रहे हैं । भूमि प्लाटिंग के लिए कालोनाईजर्स लासेंस कलेक्टर के द्वारा दिया जाता है । इस संस्था के पास कालोनाईजर्स के लिए लाइसेंस नहीं है ।
शिकायत में बताया गया है कि संस्था के एजेंट गांव-गांव में घूम कर लोगों को कम समय में धन दुगुना करने और बीमा पॉलिशि बेचने के नाम पर झासा देकर वसूली कर रहे हैं ।
जानकार सूत्रों के मुताबिक संस्था के द्वारा शहर और प्रदेश के सैकडो लोगो से करोडो रूपए डिपाजिट कराया जा चुका है । राजधानी के राजेंद्र नगर थाने में मामले की शिकायत की गई है लेकिन अब तक इस मामले में जुर्म दर्ज नहीं किया गया है । मामले की शिकायत राज्यपाल और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी श्रुती सिंह ने बताया कि यह मामला बैंकिंग का है । आरबीआई और दूसरे विभागों से जानकारी मांगी गई है । दस्तावेज मिलने के बाद उचित कार्यवाई की जाएगी ।
साभार:
21/02/2011 15:00:59
http://exposecg.com/NewsDetail.aspx?ID=63
सांई प्रसाद प्रापर्टीज लिमिटेड के बारे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिका से जानकारी मांगी गई है । इस संस्था के खिलाफ राजेंद्र नगर थाने में पिछले दिनों शिकायत की गई थी । जिसमें बताया गया कि संस्था के द्वारा प्रदेश के सैकडों लोगो से कम समय में धन दुगुना करने का झासा देकर तथा बीमा पॉलिशी के नाम पर ठगी की जारही है । प्रदेश के सैकडों लोगों से अब तक करोडों रूपये की वसूली की जा चुकी है । पुलिस मामले की पडताल कर रही है । संस्था के खिलाफ फिलहाल जुर्म दर्ज नहीं किया गया है ।
राजेन्द्र नगर थाने में पिछले दिनों शंकर नगर निवासी सतीश सिंह ने लिखित शिकायत की थी जिसमें बताया गया था कि मिलेनियम प्लाजा प्रथम तल स्थित सांई प्रसाद प्रापर्टीज लिमिटेड द्वारा शहर में अवैध रूप से सैकडों एकड् जमीन प्लाटिंग कर प्रदेश की भोली’भाली जनता से कम समय में धन दुगुना करने और बीमा पॉलिशी के नाम पर करोडों रूपए डिपाजिट कराए जा रहे हैं । भूमि प्लाटिंग के लिए कालोनाईजर्स लासेंस कलेक्टर के द्वारा दिया जाता है । इस संस्था के पास कालोनाईजर्स के लिए लाइसेंस नहीं है ।
शिकायत में बताया गया है कि संस्था के एजेंट गांव-गांव में घूम कर लोगों को कम समय में धन दुगुना करने और बीमा पॉलिशि बेचने के नाम पर झासा देकर वसूली कर रहे हैं ।
जानकार सूत्रों के मुताबिक संस्था के द्वारा शहर और प्रदेश के सैकडो लोगो से करोडो रूपए डिपाजिट कराया जा चुका है । राजधानी के राजेंद्र नगर थाने में मामले की शिकायत की गई है लेकिन अब तक इस मामले में जुर्म दर्ज नहीं किया गया है । मामले की शिकायत राज्यपाल और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी श्रुती सिंह ने बताया कि यह मामला बैंकिंग का है । आरबीआई और दूसरे विभागों से जानकारी मांगी गई है । दस्तावेज मिलने के बाद उचित कार्यवाई की जाएगी ।
साभार:
21/02/2011 15:00:59
http://exposecg.com/NewsDetail.aspx?ID=63
No comments:
Post a Comment