Friday, July 19, 2013

नॉन बैंकिंग कंपनी का दफ्तर सील

- जांच अधिकारी को कोई प्रमाण नहीं दिखा सके शाखा प्रबंधक
- ऑडिट रिपोर्ट में भी मिली गड़बड़ी

हमारे प्रतिनिधि, बांका : जिला में नॉनबैंकिंग कंपनियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई जारी है। पूरे जिला के विभिन्न बाजारों में अब तक दो दर्जन से अधिक शाखाएं प्रशासन सील कर चुकी है।

इसी कड़ी में वरीय उप समाहत्र्ता सह बैंकिंग पदाधिकारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की एक टीम ने मंगलवार को बांका शहर के सांई प्रसाद नॉन बैंकिंग कार्यालय पर छापा मारा। कार्यालय के आवश्यक कागजातों की जांच के बाद अधिकारियों ने उसे सील कर दिया।

जांच अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि छापा के वक्त शाखा प्रबंधक नीरज कुमार सिंहा और कर्मी भी वहां मौजूद थे। बैंक का ऑडिट रिपोर्ट गलत मिला। उन्होंने बताया कि शाखा के पास पब्लिक डिपोजिट के लिए आरबीआई एक्ट का पंजीयन नहीं है। साथ ही प्रोडक्ट बेच कर सामूहिक निवेश का कोई प्रमाण पत्र भी उनके पास नहीं मिला।

जांच अधिकारी ने बताया कि शाखा के अंदर के कागजातों की जब्ती सूची बनाकर शाखा प्रबंधक को सुपूर्द कर दिया गया है। कई आवश्यक कागजात जांच के लिए लाये गये हैं। इसके बाद कार्यालय को सील कर दिया गया है।

वरीय उप समाहत्र्ता ने श्री कुमार ने कहा कि गरीब उपभोक्ता ऐसे बैंकों से बचें। मान्यता प्राप्त बैंक में ही खाता का संचालन का राशि की जमा निकासी करें। उन्होंने कहा कि ऐसे बैंकों के खिलाफ प्रशासनिक मुहिम लगातार जारी रहेगी।

साभार:
Updated on: Wed, 08 May 2013 01:03 AM (IST)
http://www.jagran.com/bihar/banka-10370035.html

No comments:

Post a Comment