मुंबई: कांग्रेस के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला की पत्नी अनुराधा प्रसाद की संस्था को दिए गए भूखंड का मामला जोर पकड़ता जा रहा है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने सोमवार को मीडिया को घोटाले से संबंधित कुछ दस्तावेज बांटे। उन्होंने इसे आदर्श घोटाले से बड़ा घोटाला करार दिया। रकम की बात की जाए तो सोमैया ने 100 करोड़ रुपये का घोटाला बताया है।
सोमवार को सोमैया ने इस मसले को एक चरण और आगे बढ़ाया। उन्होंने आरोप लगाया कि नियम कानून को तह पर रखकर कलेक्टर ने मंत्री की पत्नी की संस्था को भूखंड दिया। उन्होंने भूखंड आबंटन करने वाले कलेक्टर पर भी मामला दर्ज करने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से मांग की कि भूखंड के इस श्रीखंड का जिन-जिन अधिकारियों, नेताओं और मंत्रियों ने स्वाद लिया है उन सभी पर कार्रवाई की जाए।
सोमैया ने कहा कि जब सीएम ने विधानसभा की बैठक में मंत्रालय की जली फाइलों को फिर से बनाने की घोषणा की थी, तो फिर शुक्ला की फाइल क्यूं नहीं बनाई गई ?
साभार:
नवभारत टाइम्स | Dec 10, 2013, 04.37AM IST
http://navbharattimes.indiatimes.com/mumbai/other-news/Andheri-land-scam-is-bigger-than-Adarsh-land-scam/articleshow/27147081.cms
सोमवार को सोमैया ने इस मसले को एक चरण और आगे बढ़ाया। उन्होंने आरोप लगाया कि नियम कानून को तह पर रखकर कलेक्टर ने मंत्री की पत्नी की संस्था को भूखंड दिया। उन्होंने भूखंड आबंटन करने वाले कलेक्टर पर भी मामला दर्ज करने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से मांग की कि भूखंड के इस श्रीखंड का जिन-जिन अधिकारियों, नेताओं और मंत्रियों ने स्वाद लिया है उन सभी पर कार्रवाई की जाए।
सोमैया ने कहा कि जब सीएम ने विधानसभा की बैठक में मंत्रालय की जली फाइलों को फिर से बनाने की घोषणा की थी, तो फिर शुक्ला की फाइल क्यूं नहीं बनाई गई ?
साभार:
नवभारत टाइम्स | Dec 10, 2013, 04.37AM IST
http://navbharattimes.indiatimes.com/mumbai/other-news/Andheri-land-scam-is-bigger-than-Adarsh-land-scam/articleshow/27147081.cms
No comments:
Post a Comment