Tuesday, December 10, 2013

हंगामे के बीच 2जी पर JPC रिपोर्ट पेश

प्रश्नकाल के बाद जैसे ही स्पीकर मीरा कुमार ने पी.सी. चाको को जेपीसी रिपोर्ट पेश करने के लिए पुकारा, बीजेपी समेत कई दलों के सदस्य खड़े हो गए

स्पीकर ने कहा कि जेपीसी की बैठकों में नियमों के उल्लंघन के बारे में यशवंत सिन्हा और गुरुदास दास गुप्ता के संदेश उन्हें मिले हैं, लेकिन नियमों में ऐसी कोई व्यवस्था न होने की वजह से वे इस बारे में चर्चा कराने की अनुमति नहीं दे रही हैं

इस पर बीजेपी के सदस्य अपनी सीटों पर खड़े होकर विरोध करने लगे

कल्याण बनर्जी (टीएमसी) और गुरुदास दास गुप्ता (सीपीआई) के अलावा अकाली दल व शिवसेना के सदस्यों ने भी किया विरोध

2जी स्पेक्ट्रम मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को क्लीन चिट देने वाली जॉइंट पार्ल्यामेंट्री कमिटी (जेपीसी) की रिपोर्ट विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच लोकसभा में पेश कर दी गई।

इस रिपोर्ट को सदन में पेश करने से पहले विपक्ष ने इस पर अपनी कुछ आपत्तियां दर्ज कराते हुए स्पीकर को संदेश भेजा था, लेकिन स्पीकर ने इस मामले में नियमों का हवाला देकर विपक्षी सदस्यों की ओर से उठाई गई आपत्तियों पर चर्चा कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद सदन में हंगामा खड़ा हो गया।

2जी पर जेपीसी की रिपोर्ट झूठ का पुलिंदा है।
यशवंत सिन्हा, बीजेपी

विपक्षी सदस्यों को बात न रखने देना उनके अधिकारों का हनन है।
गुरुदास दास गुप्ता, सीपीआई
साभार

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
http://epaper.navbharattimes.com/details/9960-40918-2.html

No comments:

Post a Comment