Friday, February 28, 2014

पोंजी स्कीम में 45,000 करोड़ रुपए का घोटाला: सीबीआई



सीबीआई ने दावा किया कि दिल्ली स्थित कारोबारी समूह पीएसीएल और पीजीएफ के परिसरों पर तलाशी के दौरान कुछ दस्तावेज मिले हैं जिससे पता चलता है कि दोनों ने पोंजी स्कीम चलाकर करीब 5 करोड़ निवेशकों को 45,000 करोड़ रुपए का चूना लगाया।

सीबीआई ने मामले में पीजीएफ के डायरेक्टर निर्मल सिंह भांगू और पीएसीएल के डायरेक्टर सुखदेव सिंह के अलावा कंपनियों के 6 अन्य डायरेक्टरों का नाम लिया है।

सीबीआई की प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि दोनों समूह ने खेती की जमीन को बेचने और विकास के नाम पर सामूहिक निवेश योजना के जरिए 5 करोड़ निवेशकों को चूना लगाया।

प्रवक्ता ने कहा कि दस्तावेजों की शुरुआती जांच से घोटाले का पता चला। सीबीआई ने कहा, 'शुरूआती जांच से दिल्ली की एक निजी कंपनी तथा अन्य के द्वारा मामले में 45,000 करोड़ रुपए के घोटाले का पता चला है।'

इस बारे में पीएसीएल और पीजीएफ को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं आया।
साभार
एजेंसियां | Feb 28, 2014, 07.26AM IST नई दिल्ली
http://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/real-estate-companies-ponzi-scam-worth-over-rs-45000-crore-cbi/articleshow/31140904.cms

No comments:

Post a Comment