Thursday, March 28, 2013

हेलिकॉप्टर घोटाले में इटली से मांगी गई जानकारी

विप्र ॥ नई दिल्ली : राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के इस्तेमाल के लिए 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों की खरीद में घोटाले की रिपोर्ट मीडिया में आने के बाद रक्षा मंत्रालय ने इटली सरकार से जानकारी मांगी है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रालय ने एक बार फिर विदेश मंत्रालय के जरिये इटली की सरकार से जल्द जवाब भेजने का आग्रह किया है। वायुसेना के संचार स्क्वॉड्रन के लिए इटली की अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी से पिछले साल 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टर करीब एक अरब डॉलर में खरीदे गए थे।

कंपनी ने गड़बड़ी के आरोपों से इनकार किया है। इस घोटाले की रिपोर्ट की जांच इटली की सरकार कर रही है। इटली की सरकार से आग्रह किया गया है कि अगर उसे किसी बिचौलिये या एजेंट के नाम और अन्य विवरण पता हैं तो उसके बारे में दस्तावेज के साथ जानकारी दे। प्

रवक्ता के मुताबिक, थलसेना के लिए 197 लाइट हेलिकॉप्टरों की खरीद प्रक्रिया में एक ब्रिगेडियर के धांधली करने के बारे में भी इटली से जानकारी मांगी गई। उसने कहा कि दोषियों के खिलाफ रक्षा मंत्रालय कड़ी कार्रवाई करेगा।
साभार
नवभारत टाइम्स | Oct 26, 2012, 10.00PM IST
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/national-india/the-information-sought-by-the-italian-helicopter-scam/articleshow/16971433.cms

No comments:

Post a Comment