Wednesday, March 19, 2014

बिल्डर को 100 करोड़ का लोन देना भारी पड़ा यूबीआई चेयरपर्सन अर्चना को



नई दिल्ली। एक बड़े बिल्डर को बोर्ड के विरोध के बावजूद 100 करोड़ रूपए का लोन देने की कथित शिकायतों के बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया(यूबीआई) की चेयरपर्सन अर्चना भार्गव को इस्तीफा देना पड़ा था।

2013 के अंत में बैंक के 10 जनरल मैनेजरों ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और फाइनेंस मिनिस्ट्री को शिकायत की थी कि बोर्ड के विरोध के बावजूद भार्गव ने एक रियल एस्टेट कंपनी को लगभग 100 करोड़ रूपए का लोन दिया है।

यह लोन ऎसे समय में दिया गया था कि जब आरबीआई ने दिसंबर क्वार्टर मैं बैंक के 1,200 करोड़ रूपए से ज्यादा के नेट लॉस की रिपोर्ट देने के बाद एक सिंगल अकाउंट को 10 करोड़ रूपए से ज्यादा का लोन देने पर रोक लगा दी थी। 

बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर दीपक नारंग ने कहा, "हम काफी दबाव में हैं। हम इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते।"
साभार

Thu Feb 27 2014, 08:15 AM

http://www.patrika.com/news/rs-100-crore-realty-loan-may-have-cost-ubi-chief-archana-bhargava-her-job/990975

No comments:

Post a Comment